Shaitan Ka Trailer Launch
अजय देवगन, ज्योतिका, आर माधवन, जानकी बोडीवाल ने बताई शैतान कि धमोकदार लान्चिंग । इस दौरान अजय देवगन ने फिल्म में उनकी बेटी का किरदार निभा रहीं जानकी की तारीफ की. वही माधवन ने वशीकरण और डायरेक्टर विकास बहल ने फिल्म की कास्टिंग और शूटिंग को लेकर बताया ।
अजय देवगन की फिल्म शैतान का ट्रिजर आ चुका है । एक बच्ची के शैतान द्वारा किए गए बशीकरण और एक बाप की बेबसी को दिखाता ये ट्रेलर आपकी रूह कंपा देगा । फिल्म में एक्टर आर माधवन ने तांत्रिक का रोल निभाया है, जो अजय देवगन के किरदार की बेटी को अपने वश में कर लेता है। उसका मकसद लड़की को अपने साथ लेकर जाना है । लेकिन अजय और उनकी पत्नी बनी ज्योतिका ऐसा नहीं होने देना चाहते। परिवार और तांत्रिक के बीच की लड़ाई देखने में काफी बढ़िया होने वाली है ।
ुशैतानु के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म के एक्टर्स अजय देवगन, ज्योतिका, आर माधवन, जानकी बोड़ीवाला ने मीडिया से बात की। इस दौरान अजय देवगन ने फिल्म में उनकी बेटी का किरदार निभा रहीं जानकी की तारीफ की । अजय ने कहा कि जानकी ने फिल्म के सभी एक्टर्स को परफॉरमेंस के मामले में पीछे छोड़ दिया है। जानकी के साथ उन्होंने ज्योतिका, माधवन और अपने बेटे का किरदार निभा रहे चाइल्ड एक्टर ध्रुव के बारे में भी बात की ।
ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म ुशैतानु के डायरेक्टर विकास बहल भी मौजूद थे। विकास ने बताया कि कैसे अजय देवगन ने उन्हें इस फिल्म का निर्देशन करने का ऑफर दिया था। विकास ने कहा कि अजय देवगन ने उनसे पूछा था कि क्या वो हॉरर फिल्में देखते हैं। उन्होंने न में जवाब देते हुए अजय को बताया कि उन्हें इससे डर लगता है। इसपर अजय ने उन्हें कहा कि अगर वो हॉरर फिल्मों से डरते हैं तो बेस्ट बात है। अब शैतान का निर्दशन वही करेंगे।